समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेर गंज की पुलिस ने 350 ग्राम हेरोइन (नशीला पदार्थ) के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को चकसापुर के पास 12वीं राष्ट्रीय पथ पर धर दबोचा है। पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि बरामद हेरोइन झारखंड के पाकुड़ में सप्लाई करने वाला था। इस संबंध में शमशेरगंज थाना प्रभारी शिव कुमार घोष ने बताया कि शनिवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि मालदा जिला के कालियाचक के तीन युवक हेरोइन लेकर झारखंड के पाकुड़ जिले में सप्लाई करने के लिए जाने वाले है। पाकुड़ के किसी व्यक्ति को सौंपने वाले हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान हमीदुर रहमान, इस्माइल शेख और अलिउर रहमान को रोककर तलाशी ली गई। तीनों की तलाशी लेने पर 350 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 35 लाख रुपए आंकी जा रही है। यह तीनों युवक काफी समय से ड्रग्स के धंधे में संलिप्त हैं, ऐसी सूचना मिली है। तीनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों को रविवार को बरहमपुर की एक अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया जाएगा। इधर सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स का धंधा बंगाल में फैलता जा रहा है। इसमें संलिप्त लोगों का सीधा कनेक्शन झारखंड के पाकुड़ जिले से है। इस गिरोह में शामिल ड्रग्स तस्कर का कनेक्शन पाकुड़ के ड्रग्स तस्करों से होने की सूचना मिल रही है। पाकुड़ के संग्रामपुर और कुमारपुर गांव के ड्रग्स माफिया बंगाल के माफियाओं से साठ-गांठ कर धंधे को चला रहे हैं। हालांकि पाकुड़ शहरी क्षेत्रों में भी ड्रग्स के धंधे तेजी से फल-फूल रहे हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस को इस धंधे में संलिप्त गिरोह के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है।