समाचार चक्र संवाददाता
मुर्शिदाबाद। मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना की पुलिस को अवैध हथियार बरामदगी में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के तहत थाना क्षेत्र के नवदापाड़ा रेल गेट के समीप 12 राष्ट्रीय पथ पर एक बदमाश के पास से भारी मात्रा में मैगजीन और पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने अभियान चला कर थाना क्षेत्र के नवदापाड़ा रेल गेट के समीप 12 राष्ट्रीय पथ पर नाकाबंदी करते हुए एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सावर व्यक्ति को रोका। उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ के दौरान शक होने पर तलाशी ली। तलाशी लेने के दौरान अवैध हथियार देख पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस को उसके पास से 7 पिस्तौलें (7.65 एमएम) और 13 मैगजीन सहित 10 जिंदा कारतूस (गोली) बरामद हुआ। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हबलु शेख और घर फरक्का थाना क्षेत्र के रामरामपुर (दक्षिण) कुली का निवासी बताया गया। जो पेशे से एक चालक बताया जाता है। मुर्शिदाबाद जिला के डीएसपी मजीद इकबाल खान ने बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरहमपुर के आईसी उदय शंकर घोष को एक गुप्त सूचना मिली कि फरक्का से जलंगी के किसी व्यक्ति को भारी मात्रा में हथियारों का डिलीवरी करने वाला है। यह भी सूचना मिली कि फरक्का के हबलु शेख नामक व्यक्ति यामाहा मोटरसाइकिल से आने वाला है। इस पर श्री घोष ने एक विशेष जिला पुलिस की टीम बना कर थाना क्षेत्र के नवदापाड़ा रेल पर नाकाबंदी करते हुए हथियार के साथ हबलु शेख को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हबलु शेख उसका बेटा जुल्लू शेख का शयामाहा मोटरसाइकिल लेकर जैसे ही आया, उसे रोका गया और जांच की गई। इसी दौरान उसके पास से 7 पिस्तौलें, 13 मैगजीन और 10 जिंदा गोलियां मिली। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी श्री खान ने बताया कि यह सामान मुंगेर से लाया गया है, जो जलंगी में किसी को देने वाला था। डीएसपी श्री खान ने बताया कि आरोपी को 14 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।