Homeपाकुड़टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं ने...
Maqsood Alam
(News Head)

टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों का दिल जीता

:--टेलेंट सर्च ने कोटालपोखर की सरजमीन में मॉडर्न शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है-लुत्फ़ल हक

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

कोटालपोखर-बरहरवा प्रखंड के कोटलपोखर में शनिवार देर शाम को टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल की ओर से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ के चर्चित समाजसेवी लुत्फ़ल हक और कोटालपोखर थाना प्रभारी सतीश आशीष तिर्की मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने कहा कि टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के डायरेक्ट वकील अहमद ने कोटालपोखर और आसापास के इलाकों में मॉडर्न शिक्षा का जो अलख जगाने का काम किया है, वे हमेशा स्वर्ण अक्षरों में याद किये जायेंगे। उन्होंने कहा हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है, हमसे जो भी सहयोग शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए होगी, सहयोग मिलेगी।

टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम
टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम

थाना प्रभारी सतीश आशीष तिर्की ने कहा कि टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर वकील अहमद और उनकी टीम ने जो छात्रों के लिए मेहनत किया है आज देखने को मिल रहा है। पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार साह, समाजसेवी सज्जाद अंसारी, शिक्षक कैलाश व्यास, शिक्षक राजकुमार भगत ने भी अपनी बातों को प्रमुखता से रखा।

इसे भी पढ़े:तीन सरकारी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाई की मंजूरी, इंग्लिश मीडियम में मिलेगी शिक्षा

टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर वकील अहमद ने रिपोर्ट कार्ड वितरित किया। जिसमें क्लास चतुर्थ से जस्मीन खातून विद्यालय टॉपर रहीं, जिन्हें थाना प्रभारी के हाथों साइकिल वितरण किया गया। विद्यालय के सेकंड टॉपर राज घोष जिसको सज्जाद अंसारी के हाथों साइकिल दिया गया। वहीं विद्यालय थर्ड टॉपर भागीरत घोष रहे उन्हें रंजीत कुमार साह और मकसूद आलम के हाथों साइकिल दिया गया। इधर विद्यालय फोर्थ टॉपर कुंदन कुमार साह को समीर कुमार और संजय कुमार साह के हाथों साइकिल वितरण किया गया। जबकि विद्यालय फिफ्थ टॉपर सुशांत टुडू को विद्यालय के डायरेक्टर वकील अहमद के हाथों साइकिल दिया गया। विद्यालय सिक्स्थ टॉपर रेशमी उरांव को भी साइकिल दिया गया।

छात्र को साइकिल भेट करते हुए मकसूद आलम
छात्र को साइकिल भेट करते हुए मकसूद आलम

विद्यालय के डायरेक्टर ने बताया कि रिजल्ट बेहतर रहा जिसमें 96 प्रतिशत विद्यालय का रिज़ल्ट रहा। छात्रों द्वारा भाषण, शायरी, नाटक मंचन, डांस द्वारा बेहतर परफॉर्म किया है।

जबकि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटालपोखर पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार साह, समाचार चक्र न्यूज़ के एडिटर इन चीफ मकसूद आलम, भाजपा नेता विकास भगत, संताल हूल एक्सप्रेस से अनंत तिवारी, जयंत कुमार टार्जन, संजय साह, रिटायर्ड शिक्षक कैलाश व्यास, राजकुमार साह, सीआरपी रियाज राजा, रवि यादव, आबेदुर रहमान, रहमान, अमर घोष, राजीव घोष, सज्जाद अंसारी मौजूद थे।

इधर कार्यक्रम को सफल बनाने में वकील अहमद, रणधीर कुमार, सरीफुल कुमार, राजा कुमार, सूरज कुमार, निशा कुमारी, हिना कौसर, अब्दुल रफ, नसीम अख्तर, गोविंद साह, बिसल मिंज, जैकुश लॉरेंस हेंब्रम, सुब्रतो स्टेफन हेंब्रम, नजरूल इस्लाम आदि ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments