Homeपाकुड़पाकुड़ के चर्चित समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने भसाईपाईकड़ हाई स्कूल प्रांगण में...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ के चर्चित समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने भसाईपाईकड़ हाई स्कूल प्रांगण में एक हजार जरुतमन्दों के बीच बांटा सूखा राशन

:--महिलाओं को साड़ी और पुरुष को लुंगी दिया।गरीबों ने सामग्री पाकर हुए खुश

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

धुलीयानपश्चिम बंगाल के समशेरगंज थाना क्षेत्र के भसाईपाईकड़ हाई स्कूल प्रांगण में गरीबों के बीच सूखा राशन वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए। आयोजित कार्यक्रम में पाकुड़ के चर्चित समाजसेवी लुत्फ़ल हक के सहयोग से एक हजार गरीबों के बीच सूखा राशन,साड़ी और लुंगी वितरण किया गया।

लुत्फ़ल हक एवं बंटी भगत, फोटो- समाचार चक्र
लुत्फ़ल हक एवं बंटी भगत, फोटो- समाचार चक्र

राशन वितरण कार्यक्रम में जंगीपुर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता रबीउल आलम, समाजसेवी पंकज भगत, मंजीत लाल, निर्मल टेबड़ीवाल, हाई स्कूल के प्राचार्य तासिकुल आलम, हाजी आबेदुर रहमान, हाजी रेनटू सेख, हाजी अब्दुल वहाब, पत्रकार अली अहसन बापी आदि मौजूद थे।

मंजीत लाल
मंजीत लाल

लुत्फ़ल हक ने कहा कि एक हजार जरूरतमन्दों के बीच सूखा राशन किट का वितरण किया जा रहा है। इस कीट में आलू, चावल, दाल, पियाज, मसाला, सेवई, लुंगी, साड़ी, सरसो तेल आदि दिया जा रहा है। ताकि आपलोग रमज़ान में बेहतर ढंग से अल्लाह की इबादत कर सकें।

कार्यक्रम में पहुचे अतिथिगण, फोटो- समाचार चक्र
कार्यक्रम में पहुचे अतिथिगण, फोटो- समाचार चक्र

उन्होंने कहा धर्म, जात, पात से ऊपर उठकर जरूरतमन्दों को दान करना चाहिए। इंसान खाली हाथ आया है और इस दुनिया से खाली हाथ जायेगा। उन्होंने कहा फरक्का और समशेरगंज थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव में राशन और कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। सभी कार्यक्रम में लगभग एक-एक हजार गरीब और लाचार महिला पुरुष को राशन सहित कम्बल दिया गया है।

कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वरिष्ट पत्रकार, मकसूद आलम, फोटो- समाचार चक्र
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वरिष्ट पत्रकार, मकसूद आलम, फोटो- समाचार चक्र

उल्लेखनीय है कि लुत्फ़ल हक के द्वारा फरक्का थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाई स्कूल मैदान, बेनियाग्राम, फरक्का एनएच होटल, फरक्का कालेज के अलावे मार्गरेट स्कूल आदि क्षेत्र में राशन और कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमन्दों को सामग्री दिया है। इनके द्वारा निःशुल्क राशन और कम्बल वितरण को देखते हुए इलाकों के गरीब और लाचार लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। क्षेत्र के चौक चौराहे पर चर्चा हो रही है।

हालांकि लुत्फ़ल हक का कहना है कि मैं एक गरीब परिवार का लड़का हूँ, गरीबी को बहुत ही नज़दीक से देखा हूँ। गरीबों की दर्द को भली भांति समझ सकता हूँ। मैं कोई भी राजनीति पार्टी से चुनाव आदि में खड़ा नही होऊंगा। आगे भी गरीबों की मदद के लिए खड़े रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments