
पाकुड़ । जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने सोमवार को राजमहल सांसद विजय हांसदा के प्रतिनिधि श्याम यादव को प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित एक मांग पत्र सौंपा। फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की गई है। प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनने की स्थिति में 29 अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात कही गई है।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि देशभर में संगठन के कार्यकर्ता जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। मांग के समर्थन में हस्ताक्षरित समर्थन पत्र के साथ 28 अप्रैल को गाजियाबाद बॉर्डर स्थित फाउंडेशन के कैंप पहुंचेंगे। कैंप से 29 अप्रैल को रैली के रूप में दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच करेंगे। फाउंडेशन के संरक्षक अनुग्रहित प्रसाद साह ने कहा कि कानून की मांग को लेकर पिछले 9 वर्षों से भी अधिक समय से देशभर के 23 राज्य और 400 से अधिक जिलों में अभियान चलाया जा रहा है। जिसे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन है।
मौके पर विजय कुमार भंडारी, सुशील साह, मोहन कुमार मंडल, नरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, सुरेश मंडल, अनिकेत गोस्वामी, सुलेमान मुर्मू, राजेश शाह, पुरुषोत्तम दुबे, विशाल साह, रोशन साह, अरुण मंडल, राजू कुमार राय, उमा सिंह, मो. शब्बीर, रतन पासवान, मिथिलेश मंडल, दयाल मंडल, सोमनाथ मंडल, भास्कर मंडल, राजा मंडल, देवगन मंडल आदि मौजूद थे।