सुस्मित तिवारी@समाचार चक्र
हिरणपुर – तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद वितरण के साथ श्रद्धा और भक्ति के साथ मंगलवार को समापन हुआ।महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के टोली के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को देवतुल्य बनाना, तथा घर को स्वर्ग समान बनाना और वातावरण को पवित्र एवं शुद्ध करने के उद्देश्य से तीन दिनों तक हिरणपुर गायत्री परिवार के समस्त टोली सदस्य आयोजन में लगे रहे।शांतिकुंज से आए प्रशिक्षित विदुषी बहने श्रीमती करुणामई भारती तथा टोली प्रमुख के रूप में सहायक श्रीमती सीमा भगत एवं कंचन भगत ने यज्ञ के पूरे कार्यक्रम को करवाया एवं अपने ओजस्वी और भाव भी हल कर देने वाले प्रवचन से सबको भक्ति और आस्था के मार्ग का रास्ता दिखाया।कोई भजन मंडली में गायिका श्रीमती अनीता वर्मा और गायक नंदन कुमार तथा तबला वादक राजेश यादव ने अपने मधुर गीत और वादन से पूरा माहौल को भक्तिमय में डुबो दिया।जबकि उत्तरप्रदेश जॉन के सानू गायक श्री श्याम नंदन सिंह पूरे कार्यक्रम में डटे रहे तथा अपना मार्ग दर्शन दिए।
संस्कार महोत्सव मेरा कार्यक्रम—
अन्नप्राशन संस्कार में अमित कुमार आर्य का पुत्र प्रिय मित्र ने अन्नप्राशन कराया, वही गायत्री परिवार का दीक्षा लेने वालों में भरत भगत, रजनी देवी, विशाल आर्य, प्रीति साहा, अमित कुमार आर्य ,मनीषा देवी ,लक्ष्मी देवी ,नीलू देवी, प्रीति देवी ,राजू साहब, पिंकी साव, मंटू साहा, पूजा देवी आदि थी, जबकि विद्यारंभ संस्कार के आने वाले बच्चों में अनन्या कुमारी एवं अन्य कई बच्चे थे।
हिरणपुर गायत्री परिवार के सदस्य जो सक्रिय थे
कृष्ण कुमार मंडल, मुकुंद महतो, प्रदीप आर्य, शंभूनाथ साहा,राम कुमार भगत, बुलान शील, सूरज कुमार भगत रमेश गुप्ता धर्मदेव गुप्ता आदि सदस्य थे वही माहीला कार्यकर्ताओं में श्रीमती दुलार मुन्नी देवी मुन्नी देवी इंदु देवी सुनीता देवी साजो देवी, मंजू देवी ,मीरा देवी ,कुमकुम देवी ,माधुरी कुमारी, श्रीमती लीला देवी आदि काफी सक्रिय रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।