समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-सदर ब्लॉक के जानकीनगर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बेलाल शेख ने जिला खेलकूद पदाधिकारी सहित झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन रांची एवं अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ को पत्र लिखकर क्रिकेट में खिलाड़ियों चयन को लेकर अनियमितता की शिकायत की है।
पत्र में उल्लेख किया है कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा खिलाड़ियों के चयन में ट्रायल तथा सूचना दिए बिना ही बाहर के खिलाड़ियों का चयन कर लिया जाता है। जिस कारण पाकुड़ जिला के लीग में लिए गए प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपने ही जिले में खेल से वंचित रहना पड़ रहा है, जो की घोर अनियमितता दर्शाता है।
बिलाल शेख ने यह भी कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। परंतु बार-बार चयन प्रक्रिया में स्थानीय खिलाड़ियों को इग्नोर कर दिया जाता है। इसलिए मजबूरन होकर शिकायत करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की जिले के अधिकारियों से काफी उम्मीद है कि हमारे आवेदन पर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।