पूर्णेन्दु कुमार विमल@ समाचार चक्र
पाकुड़िया। प्रखंड के खकसा पंचायत में सौगात फाउंडेशन के तत्वावधान में जल जीवन मिशन अंतर्गत कला जत्था के माध्यम से गांव गांव टोले टोले में घूमकर आम जनों को स्थानीय पारंपरिक भाषा संस्कृति के माध्यम से जल एवं स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इस बाबत कला जत्था के उषा हांसदा, सुमिता हेंब्रम, सृष्टि हेंब्रम आदि अन्य ने बताया कि संथाली गीत संगीत के माध्यम से आज कालीडीह, सरसाबान्ध, मटिया चुवां सहित अन्य गांवों में कला जत्था के माध्यम से लोगों को पेयजल एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई। लोगों को पीने का स्वच्छ पानी इस्तेमाल करने, चापानल के आसपास गंदा पानी को जमा होने से बचाने का प्रयास करने, पेयजल को हमेशा ढंककर रखने, पानी निकालने से पूर्व ठीक से हाथ धोने, साफ सुथरे पात्र में जल रखने सहित अन्यान्य विभिन्न प्रकार की स्वस्थ्यजनित जानकारियां देकर लोगों को जल एवं स्वच्छता की जानकारी दी गई।
मौके पर दर्जनों की संख्या में मटिया चुवां गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े-
- रमजान उल मुबारक का पहली जुम्मा इस्लाम अकीदतमंदों ने शांतिपूर्ण ढंग से अदा की
- दुर्घटना में घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
- होमियोपैथी चिकित्सक ने गरीबों की जांच कर व मुफ्त दवा देकर मनाई पिता की पुण्यतिथि
- ढोल नगाड़े के साथ निकाला गया भव्य कलश यात्रा
- केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद, ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और मार्ग विस्तार को लेकर सौंपा ज्ञापन
- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, महिलाएं बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा
- दो हाईवा के आमने सामने टक्कर से पान दुकान क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे चालक
- तालाब व डोभा निर्माण में गड़बड़ी, वृक्षारोपण में जमीन घोटाले की आशंका
- थाना प्रभारी ने रामनवमी कमेटी के साथ की बैठक
- प्रधानाध्यापिका ने ही बेची थी किताबें, बीईईओ ने डीएसई को सौंपा रिपोर्ट