Homeपाकुड़मालगोदाम रोड के पास खुलेगा टिकट काउंटर, पूर्वी क्षेत्रों के यात्रियों को...
Maqsood Alam
(News Head)

मालगोदाम रोड के पास खुलेगा टिकट काउंटर, पूर्वी क्षेत्रों के यात्रियों को होगी सहूलियत

-शहर के कालिकापुर, बल्लभपुर, सिंधीपाड़ा, आदर्श नगर सहित दर्जनों गांवों के यात्रियों को टिकट बनाने में होगी सुविधा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

विज्ञापन

Drona

अबुल काशिम@समाचार चक्र

विज्ञापन

add

पाकुड़-पाकुड़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन से सफर करने वाले पूर्वी क्षेत्रों के यात्रियों को टिकट बनाने के लिए अब उस पार से इस पार आना नहीं पड़ेगा। टिकट बनाने के लिए पैदल पुल या प्लैटफॉर्म से होकर गुजरना नहीं पड़ेगा। यात्रियों को शीघ्र ही इन झंझटों से मुक्ति मिलेगी। पाकुड़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी दिशा से होकर गुजरने वाली मालगोदाम रोड से ही सीधे टिकट काउंटर पहुंच पाएंगे। इस दिशा में रेलवे ने कवायद तेज कर दी है। अधिकारियों की एक टीम ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम रोड के पास टिकट काउंटर बनाने को लेकर शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण किया। जिसमें वाणिज्य पर्यवेक्षक अतुल कुमार, कनीय अभियंता परितोष रंजन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता राजू कुमार, वरिष्ठ दूरसंचार अभियंता संदीप कुमार साह शामिल थे। अधिकारियों ने माल गोदाम रोड से सटे हावड़ा छोर पर ऊपरी पैदल पुल के नीचे टिकट काउंटर के लिए स्थल का चयन किया। जिसमें एक एटीभीएम लगाया जाएगा। वहीं दूसरा एटीभीएम पुराने वजन घर में लगाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। पैदल पुल के नीचे संभावित यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए टिकट काउंटर खोलने के लिए जगह को चिन्हित किया गया। अधिकारियों ने इसे प्राथमिकता के साथ चुना। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने कहा कि टिकट काउंटर के लिए काम भी जल्द शुरू होगा। मौके पर ईस्टर्न जोनल पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सचिव संजय ओझा आदि मौजूद थे।

विज्ञापन

polytechnic

पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा

एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने कहा कि यहां टिकट काउंटर खोलने को लेकल मंडल प्रबंधक हावड़ा से मांग की गई थी। एसोसिएशन इस मामले में मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि पैसेंजर एसोसिएशन यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा खड़ी है।

इन क्षेत्रों के यात्रियों को होगी सहूलियत

पाकुड़ रेलवे स्टेशन में वर्तमान में पश्चिमी दिशा में ही टिकट काउंटर बनी है। जहां से यात्रियों को टिकट लेना पड़ता है। इससे पूर्वी क्षेत्रों के यात्रियों को टिकट बनाने के लिए या तो पैदल पुल या प्लैटफॉर्म से होकर गुजरना होता है, या फिर सब-वे के रास्ते या अन्य रास्तों से होते हुए आना पड़ता है। यह यात्रियों के लिए मुश्किलों से भरा होता है। अब स्टेशन के पूर्वी छोर पर काउंटर बनने से इन क्षेत्रों के यात्रियों को इन झंझटों से मुक्ति मिलेगी। इसमें शहरी क्षेत्र के कालिकापुर, बल्लभपुर, सिंधीपाड़ा, आदर्श नगर सहित ग्रामीण इलाकों के दर्जनों गांवों से आने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। झिकरहटी पश्चिमी एवं पूर्वी, उदयनारायणपुर, किस्मत कदमसार, भवानीपुर, फरसा, चांदपुर, चांचकी, ईशाकपुर, रहसपुर, नवादा, ईलामी, तारानगर, रामचंद्रपुर, संग्रामपुर सहित दर्जनों पंचायतों के लोगों को फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments