पाकुड़ । मुफस्सिल पुलिस ने नरोत्तमपुर गांव के पास विक्रमपुर मोड़ से अवैध लॉटरी के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। दो की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि एक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी है।
इस मामले में भादवि की धारा 420, 34 एवं 7 (03) लॉटरी विनियम अधिनियम 1998 के तहत थाना कांड संख्या- 77/2023 दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विक्रमपुर मोड़ पर दोनों युवकों के द्वारा लॉटरी बेचने की सूचना मिलने पर छापेमारी किया। इस दौरान नरोत्तमपुर गांव के ही नाजमी शेख उर्फ अजमेर शेख एवं काशीला गांव के नरेश मड़ैया को लॉटरी बेचते रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों की तलाशी लेने पर 134 पीस लॉटरी टिकट बरामद हुआ। इसके अलावा 7520 रुपए नगद भी बरामद किया गया।
पुलिस ने इस मामले में प्रतिबंधित लॉटरी बेचने एवं रखने के साथ-साथ लोगों को बहला-फुसलाकर चीटिंग करने का आरोप लगाया है। तीन आरोपियों में उक्त दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि मनिरामपुर के आभा शेख नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिरामपुर, विक्रमपुर, संग्रामपुर, तिलभीठा, चांचकी, अंजना, भवानीपुर आदि गांव में लॉटरी बिक्री की सूचना पर पुलिस पैनी नजर बनाई हुई है। पुलिस ने अब तक कई लोगों को जेल भेजने का काम किया है। सूत्रों के मुताबिक इन इलाकों में नया गैंग सक्रिय हो गया है। जिस पर पुलिस नजर रख रही है।