समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । पुलिस लाइन में मंगलवार को रामनवमी को लेकर माॅक ड्रिल किया। एसडीपीओ अजित कुमार बिमल की उपस्थिति में मॉक ड्रिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल में अग्निशमन वाहन व एंबुलेंस को भी शामिल किया गया था। ड्रिल में शामिल जवानों ने भीड़ से निपटने के लिए तथा जुलूस के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया। मॉक ड्रिल के लिए सिविल ड्रेस में कुछ जवानों को हुड़दंगईयों के रूप में प्रस्तुत किया गया। एक तरफ से नारेबाजी करते हुए हुड़दंगी हुड़दंग करते हुए आ रहे थे, दूसरी और तैनात पुलिस के जवान आशु गैस के गोले तथा अग्निशमन वाहन के द्वारा पानियों का बौछार कर और हुड़दंगईयों पर काबू पाया। हुड़दंग में घायल जवानों व हुड़दंगईयों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने का पूर्वाभ्यास किया गया।

मॉक ड्रिल के बाद एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने कहा कि सरकार की ओर से रामनवमी का जुलूस निकालने की अनुमति दी है। उन्होंने कमिटि के पदाधिकारी और सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि सभी सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए रामनवमी का त्यौहार मनाएं। पूजा महोत्सव में किसी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएग।