अमर भगत@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा । कोल माइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर एएफएस इंटेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा युवाओं को गुमराह करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त सिक्योरिटी कंपनी के द्वारा बीजीआर कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड के लिए कुछ युवाओं का चयन बीते 14 मार्च को किया गया था। उस दिन युवाओं को जो चयनित हुए थे, उन्हें बकायदा वर्दी भी उपलब्ध कराई गई थी।
वहीं ही कुछ घंटे के बाद यह कहकर वर्दी वापस ले लिया गया की 28 मार्च को पुनः चयन प्रक्रिया प्रारंभ होगा। 28 मार्च को भी सैकड़ों की संख्या में युवा उक्त कंपनी के कार्यालय पहुंचे। जहां कंपनी के कर्मियों द्वारा बताया गया कि 2 बजे दोपहर से आप लोगों की बहाली प्रारंभ की जाएगी। समय बीत जाने के बाद भी कंपनी का कार्यालय बन्द रहने पर नाराज अभ्यर्थियों द्वारा कोयला परिवहन को ठप कर दिया गया। मामले की सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ कुमार द्विवेदी, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव मौके पर पहुंचे। युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन खुद को ठगा महसूस कर रहे युवा पदाधिकारियों की बातों को सुनने को तैयार नहीं थे।
समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था।