समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने मंगलवार को महेशपुर प्रखंड के खानपुर पंचायत अंतर्गत रामनाथपुर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
उन्होंने केंद्र की सेविका नीरू मुर्मू से बच्चों एवं लाभार्थियों के लिए दी जा रही सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली। केंद्र की सेविका से जानकारी लेने के बाद लाभुकों से भी योजनाओं के बारे में पूछा। नियमित रूप से केंद्र का संचालन, बच्चों को पोषाहार, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोस्टिक आहार एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली।
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं। उन्हें पौष्टिक आहार एवं अन्य सुविधाएं दे रही है। लेकिन राज्य सरकार योजनाओं के सुचारू संचालन में विफल रही है। भाजपा नेता श्री मुर्मू ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आंगनबाड़ी कर्मी एवं आशा वर्कर के कार्य की सराहना विश्व पटल पर हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा कार्यकर्ताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया। आशा कार्यकर्ताओं एवं उनकी सहायिका को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मुफ्त बीमा कवर दिया।
भाजपा नेता ने सेविका को कहा कि नियमित रूप से केंद्र का संचालन करें। प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने में सहयोग करें। केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं को बच्चों और लाभुकों को नियमित रूप से मुहैया कराएं।