समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । लायंस क्लब पाकुड़ विशाल की बैठक में शुक्रवार को पुनर्गठन किया गया। मंजीत लाल अध्यक्ष बनाए गए। प्रेम भगत एवं राजीव रंजन उपाध्यक्ष चुने गए। प्रमोद डोकानिया सचिव एवं नारायण भगत को कोषाध्यक्ष चुना गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश बाकलीवाल की अध्यक्षता में क्लब भवन में बैठक आयोजित हुई। जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए मंजीत लाल को अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने पर मंजीत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेवारी दी गई है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास रहेगा। मैं सच्चे मन से क्लब के लिए काम करता रहूंगा। यह अवसर मेरे लिए सही मायने में बड़ा सम्मान है। मुझे क्लब की ओर से जो प्रेम और स्नेह मिला, उसे सदैव याद रखूंगा। पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पद की गरिमा को बनाए रखुंगा। लायंस क्लब की गतिविधियों को बढ़ावा मिले, इसका ध्यान रहेगा।
बैठक में डिस्ट्रिक्ट 322 ई के आगामी कैबिनेट की बैठक पाकुड़ में कराने पर सहमति बनी।
मौके पर क्लब के सदस्य ब्रजमोहन साह, प्रमोद डोकानिया, संतोष केजरीवाल, निर्मल जैन, मंजीत लाल, नारायण भगत, प्रेम भगत, राजीव रंजन, मोहित जैन आदि मौजूद थे।