समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । जिला स्टेडियम बैंक कॉलोनी में बोकारो स्टील प्लांट द्वारा आयोजित सेल फुटबॉल एकेडमी के लिए ट्रायल सोमवार को संपन्न हो गया।
अंतिम दिन का ट्रायल का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने किया। दूसरे दिन करीब डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस तरह दो दिनों में कुल 350 के आसपास खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया।
जिला फुटबॉल संघ के महासचिव रणवीर सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का पुनः बोकारो में ट्रायल लिया जाएगा। एकेडमी के लिए चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क सुविधाएं दी जाएगी। इसमें प्रशिक्षण से लेकर शिक्षा एवं आवास सहित तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगे।
रणवीर सिंह ने बताया कि बोकारो सेल से आए सीनियर मैनेजर स्पोर्ट्स सह चीफ सेल फुटबॉल एकेडमी के पदाधिकारी सुभाष रजक की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ। सेल फुटबॉल एकेडमी के पदाधिकारी चंचल भट्टाचार्य एवं सेल बोकारो के फुटबॉल कोच रंजीत हालदार ने खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट, टेंपरामेंट, गेम एटीट्यूड के आधार पर ट्रायल टेस्ट लिया।
मौके पर एथलेटिक्स प्रशिक्षक राजेश, फुटबॉल प्रशिक्षक रेखा कुमारी, नारायण चंद्र रॉय, भैरव चुंडा मुर्मू, लखन कुमार सिंह, फुलकुमारी मड़ैया आदि मौजूद थे।