समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । सदर प्रखंड के शहरकोल में सोमवार को फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल को किक मारकर मैच शुरू कराया।
इससे पहले बाबूधन मुर्मू का आदिवासी परंपरा और रिती रिवाज से भव्य स्वागत हुआ। फाइव स्टार क्लब के द्वारा आयोजित फुटबॉल के फाइनल में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया। उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं और प्रयासों की भी जानकारी दी।
भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि देश के सर्वांगीण विकास में खेलो का अहम योगदान रहा है। इसलिए खेल को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक से एक योजनाएं ला रही है। लेकिन यहां राज्य सरकार योजनाओं को धरातल पर उतारने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यहां के सांसद और विधायक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। आदिवासी खेल के प्रति काफी गंभीर हैं। विशेषकर तीरंदाजी, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों के प्रति काफी लगाव है। लेकिन राज्य सरकार की कोई ठोस योजना नहीं है। जिससे कि यहां के प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्तर से खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार तक बात को पहुंचाऊंगा।
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, शहरकोल मुखिया विकास गोंड, क्लब के अध्यक्ष नारायण हांसदा, सचिव सेलेना हांसदा, उप सचिव अनिल किस्कू आदि मौजूद थे।