Homeपाकुड़जमीन माफियाओं की पाकुड़ में चलती है तूती,जमीन दस्तावेज हेराफेरी का वर्षों...
Maqsood Alam
(News Head)

जमीन माफियाओं की पाकुड़ में चलती है तूती,जमीन दस्तावेज हेराफेरी का वर्षों से चल रहा खेल

कलपाड़ा में चल रहा मिनी अंचल कार्यालय,दिनभर लगी रहती है भीड़

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़ । ईडी को रांची सहित कई शहरों में जमीन खरीदारी में फर्जीवाड़े के साथ ही अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। ईडी की इस कार्रवाई से पाकुड़ में भी खलबली मच गया है। अंचल कार्यालय से जमीन से संबंधित कागजातों को चुटकी भर में बनवा देने का ठेका लेने वालों में हलचल मचा है। यूं तो ऐसे धंधे में बिचौलियों के रूप में दर्जनों मिल जाएंगे।

एक शख्स ऐसा भी है जिनका घर किसी अंचल कार्यालय से कम नहीं है। जहां जमीन से संबंधित सारे कार्यों का ठेका का खेल चलता है। सूत्रों का दावा है कि शहर के कलपाड़ा स्थित एक घर में अंचल कार्यालय की तरह लोगों की भीड़ लगी रहती है। जिसे मिनी अंचल कार्यालय भी कह सकते हैं।

यह शख्स अपनी पैठ इस तरह बना चुके हैं कि बड़े बड़े जमीन माफिया इसके पनाह में आने को मजबूर हैं। यूं कहें कि जमीन माफिया और ये शख्स एक दूसरे के पूरक बन गए हैं। कागजातों की हेराफेरी में तो इन्हें महारत हासिल है। यही कारण है कि जमीन माफियाओं को अपना काम निकालने में आसानी होती है। कागजातों की हेराफेरी कर जमीन माफिया अपने मनसूबे पर कामयाब हो जाते हैं।

वहीं यह शख्स जमीन माफियाओं से काम के बदले लाखों की काली कमाई कर मालामाल हो रहे हैं। अगर इस शख्स की कमाई का जरिया और संपत्ति की जांच की जाए तो किसी के भी होश उड़ जाएंगे। अवैध काली कमाई का पर्दाफाश हो जाएगा। मिनी अंचल कार्यालय चलाने वाला यह शख्स पिछले करीब दस सालों से पाकुड़ शहर में सक्रिय हैं।

सूत्रों के मुताबिक शुरुआती दौर में अंचल कार्यालय में इनकी काफी पहचान रही। अंचल कार्यालय में काम भी कर चुके हैं। अंचल से जमीन या अन्य तरह की कागजातों के संपादन की जानकारी हासिल होने के बाद खुद का कार्यालय खोल लिया। जो धीरे धीरे बढ़ता गया और जरुरत के लोगों में पहचान बना ली। लोग अपने काम के लिए अंचल कार्यालय जाने की बजाय इनके पास आने लगे। अब यह शख्स कागजातों के हेराफेरी में एक चर्चित चेहरा बन गया है।

सूत्रों का कहना है कि दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है। अपने काले करतूतों से करोड़ों की कमाई करने वाले इस शख्स के खिलाफ ईडी की कार्रवाई जरुरी है। सूत्रों का दावा है कि अगर यहां छापेमारी हुई, तो अहम चीजें हाथ लग सकती है। बड़े बड़े जमीन माफिया के भी भंडाफोड़ हो सकता है। वहीं रांची एवं अन्य शहरों में हुई ईडी की कार्रवाई के बाद इस शख्स की चर्चा बढ़ गई है।

पाकुड़ में जमीन माफियाओं की चलती है तूती

पाकुड़ शहर में जमीन माफियाओं की तूती चलती है। जहां करोड़ों का खेल होता है। जमीन की खरीद फरोख्त में आधा दर्जन सफेदपोश है। ऐसे सफेद पॉश जो किसी के साथ खून खराबा और मारपीट के लिए एक टीम खड़ा कर दिया है। सूत्रों की माने तो प्रत्येक सफेदपॉश के पास दर्जनों बेरोजगार युवाओं की टीम है। जहां सफेदपोश अपने स्तर से इस्तेमाल करते हैं। शराब सहित अन्य समान उपहार स्वरूप देते हैं। किसी की जमीन को फर्जी कागजात बनाकर अगर दखल करना है तो पहले बेरोजगार युवाओं को शराबों की पेटी थमा दी जाती है। इसके बाद आतंक का खेल शुरू करवा दिया जाता है। सभी के पास हरवे हथियार भी उपलब्ध कराया गया है। सूत्रों की माने तो युवाओं को हथियार भी सफेदपोश द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments