समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ । पाकुड़ शहर के जाने माने समाजसेवी लुत्फ़ल हक को सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मुंबई में ग्लोबल एक्सीलेंस आवर्ड-2023 से नवाजा है।
ब्रांड एम्पोवर द्वारा आयोजित मुंबई के पांच सितारा होटल सहारा स्टार में ग्लोब एक्सीलेंस अवार्ड-2023 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। कार्यक्रम में देश-विदेश की मशहूर हस्तियां मौजूद थीं। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित मौजूद थीं।
कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर राहुल रंजन ने किया जबकि स्वागत भाषण ऋत्विक धनजवानी ने किया। कार्यक्रम में देश की मशहूर फैशन डिजाइनर चारु भटनागर, रंजना आचार्या, संदीप लोहिया, शर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के डायरेक्टर कमल शर्मा, डॉक्टर निमिष आर शेलात, अग्रवाल ग्रुप के सोनल अग्रवाल, इंग्लैंड के मशहूर डॉक्टर माधुरी रॉय, जानेमाने फैशन डिजाइनर शिल्पी आहूजा, द्रोणाआचार्या आईएएस, बंगलूरू की मशहूर उधोगपति शौभाग्य शर्मा, सतीश खुराना, डॉक्टर ऑस्टिन डी सूजा, संदीप राहा सहित देश विदेश के पांच सौ हस्तियां मौजूद थे। सभों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम किये जाने को लेकर अवार्ड से नवाजा गया।

वहीं पाकुड़ के जाने माने समाजसेवी लुत्फ़ल हक को कम समय में सफल बिजनेसमैन के रूप में को लेकर सम्मानित किया। माधुरी दीक्षित ने लुत्फ़ल हक को एक सफल व्यवसायी के रूप में पेश करते हुए उन्हें सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कम समय पर लुत्फ़ल हक ने बेहतर ढंग से अपने व्यवसाय को किया है। इसे लेकर आप सम्मान के हकदार है।लुत्फ़ल हक को मंच में बुलाकर सम्मानित किया है।
इधर लुत्फ़ल हक ने पत्रकारों से कहा कि मैं सपने में भी नही सोंचा था कि इस सम्मान के हकदार होंगे, लेकिन आज सम्मान पाकर बहुत खुश हूँ।

इधर पाकुड़ सहित आसपास के लोगों को लुत्फ़ल हक को माधुरी दीक्षित के हाथों से ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड-2023 दिए जाने की खबर सुनकर खुशी का माहौल है। लुत्फ़ल हक को लोग व्हाट्सएप्प, मैसेंजर और फोन करके बधाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लुत्फ़ल हक झारखंड के सबसे पिछड़े जिले पाकुड़ के रहने वाले हैं। लुत्फ़ल हक एक निहायत गरीब परिवार में जन्मे, मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण किया। और धीरे धीरे अपनी मेहनत के बल पर व्यवसाय को खड़ा किया। लुत्फ़ल हक कभी पीछे मुड़कर नही देखा। लुत्फ़ल हक कहते हैं समाजसेवा को धर्म मान कर मैं आगे चलना चाहता हूँ, बिना जाति धर्म देखे हर जरूरतमंद का सहारा बन जाता हूँ!