Homeपाकुड़नफरत के बाजार में मोहब्बत का दुकान खोलने की मुहिम रंग ला...
Maqsood Alam
(News Head)

नफरत के बाजार में मोहब्बत का दुकान खोलने की मुहिम रंग ला रही है-मंजूर अंसारी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

मक़सूद आलम

पाकुड-झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी का भारत जोड़ो सह अभिनंदन समारोह के तहत पाकुड़ पहुंचे।वहा पहुंचकर जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए।प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी का जोरदार स्वागत किया गया। संथाल परगना प्रवास के दौरान पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में मंजूर अंसारी ने कहा की राहुल गांधी का मिशन नफरत के बाजार में मोहब्बत का दुकान खोलने के मुहिम रंग ला रही है। पूरे भारत में लोग राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग भी अपनी कमिटी को सशक्त करने में जुटी है ताकि फासिस्ट ताकतों से लड़ी जा सके। इसके लिए संगठन को और मजबूत सशक्त किया जाएगा। नए लोगो को अल्पसंख्यक कांग्रेस से जोड़ा जाएगा और अल्पसंख्यक समुदाय के सभी लोगो की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा।आगे मंजूर अंसारी ने कहा की हर पार्टी में अल्पसंख्यक विंग है परंतु कांग्रेस का अल्पसंख्यक विंग सबसे मजबूत है और कांग्रेस का अल्पसंख्यक विंग हमेशा अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले जुल्म के खिलाफ मजलूमों के साथ खड़ी रहती है।उन्होंने कहा झारखंड में पिछली बीजेपी की सरकार में मोबलिंचिंग में प्रयोगशाला बन गया था और इसके खिलाफ सड़क पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग मुखर होकर धरना प्रदर्शन के जरिए उस वक्त के रघुवर सरकार को झुकने में मजबूर कर दिया गया था। परंतु आज भी कुछ अल्पसंख्यक समुदाय में भी ऐसे लोग है जो सारी बातों से अवगत होने के बाद भी उनके गोद में बैठे हुए है और चुनाव लड़कर कांग्रेस को ही भला बुरा कहते है। हमे ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे गंदी राजनीति करने वाले व्यक्ति को कभी चुनाव न जीते इसका हमे संकल्प लेना होगा।कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनवीर आलम भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने संबोधन में कहा आज झारखंड में गठबंधन की सरकार बेहतर काम कर रही है।सभी का मान सम्मान का खयाल रखा जा रहा है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। गठबंधन की सरकार झारखंड में बनने के बाद एक भी मोब्लिंचिंग की घटना अल्पसंख्यक के साथ नहीं हुआ है। अल्पसंख्यक का विकास योजनाओं को धरातल में उतारने के लिए 15 सूत्री का गठन कर दिया गया। मदरसा टीचरों का वर्षाे से लंबित वेतन का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले अल्पसंख्यक बच्चो के लिए मॉडल स्कूल प्रत्येक प्रमंडल में खोले जा रहे है ताकि अल्पसंख्यक बच्चे अनपढ़ न रहे। अल्पसंख्यक बच्चो को हुनरमंद बनाने के लिए कई स्कीमो के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे बच्चे हुनरमंद हो कर रोजगार पा सके।जितने अल्पसंख्यक के लंबित मांगे है वो भी जल्द पूरी करने के लिए सरकार गंभीर है जो आने वाले कुछ ही दिनों में आप लोगो को दिखाई देगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक विभाग के पाकुड़ जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज ने कहा की आने वाले समय में पाकुड़ जिला अल्पसंख्यक विभाग को और मजबूत किया जाएगा और प्रत्येक वार्ड-पंचायत तक संगठन से लोगो को जोड़ कर कांग्रेस के हाथो को मजबूत किया जाएगा.कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार,प्रदेश सचिव सेमीनुल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक,मुख्तार हुसैन, बेलाल शेख ने अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम में महबूब आलम,देबू विश्वाश,मोजीबुल रहमान,हजीकुल आलम,शाकिर अली,गुलाम रसूल,के अलावा सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments