Homeअमड़ापाड़ायात्री वाहन के पलटने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत...
Maqsood Alam
(News Head)

यात्री वाहन के पलटने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत जबकि एक बच्चा सहित आठ हुए घायल,हाट कर घर वापसी के दौरान हुआ हादसा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
ललन झा@समाचार चक्र
ललन झा@समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा । ओवरलोड यात्री वाहन ( सवारी ) के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि करीब एक दर्जन व्यक्ति जख्मी हो गए। घायलों में दो को गंभीर चोटें आई हैं, शेष आंशिक रूप से चोटिल हुए हैं। मृतक तथा घायल सभी जनजातीय समुदाय से हैं।

घटना रविवार शाम को थाना क्षेत्र के सिंगारसी वायु सेना कैम्प के निकट मड़गामा गांव के समीप हुई है। जानकारी मिली कि निकट के साप्ताहिक पकलो हाट से सब्जी अथवा अपने दैनिक जरूरतों की चीजों को खरीदकर ग्रामीण सवारी वाहन के ऊपर – नीचे बैठकर वापस अपने – अपने गांव लौट रहे थे। दुर्भाग्यवश तीखे मोड़ और ढालान पर वाहन नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई। दुर्घटना में छोटा कसकुट्टा गांव के 50 वर्षीय देवा पहाड़िया की मौत मौकाए वारदात हो गई। जबकि गोड्डा जिला के डोरियों गांव निवासी गांदे पहाड़िया और बड़ा कसकुट्टा के जबरा पहाड़िया को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। शेष चमरा पहाड़िया, कालू पहाड़िया, दस वर्षीय प्रकाश टुडू, सालखू हांसदा, रामा पहाड़िया, नारणी पहाड़िन आदि भी कमोबेस इस दुर्घटना में चोटिल हुए हैं। आंशिक रूप से चोटिल सभी स्थानीय थाना के पैरपाड़ा, वंशी, छोटा और बड़ा कसकुट्टा गांव निवासी बताए गए हैं। मृतक देवा और घायल चमरा दोनों रिश्ते में पिता – पुत्र हैं।

घायलों ने बताया कि वाहन तेज गति में थी। दुर्घटना के बाद कई व्यक्तियों ने कूदकर तो कइयों ने वाहन से जैसे – तैसे निकलकर अपनी जान बचाई तो कई वाहन के नीचे दबे भी रहे। घायलों को एम्बूलेंस और अन्य वाहनों से सीएचसी फतेहपुर लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ। प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंच आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वाहन मामामोड गांव के एक स्थानीय व्यक्ति की बताई गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments