Homeपाकुड़बिजली के लिए सड़क जाम, आश्वासन पर हटाया गया जाम
Maqsood Alam
(News Head)

बिजली के लिए सड़क जाम, आश्वासन पर हटाया गया जाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

Drona

हिरणपुर। प्रखंड के बिंझामारा में बीते एक वर्ष से ट्रांसफर्मर खराब रहने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है। इसको लेकर कांग्रेस आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रसका हेंब्रम के नेतृत्व में आक्रोशित ग्रामीण सोम मरांडी, चूंडा मरांडी, अमीन मरांडी आदि ने गुरुवार को पाकुड़-हिरणपुर पथ को मोहनपुर मोड़ के पास जाम कर दिया। जिससे मुख्य सड़क के दोनों और छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जाम की सूचना मिलने पर हिरणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर द्वारा आश्वासन दिया गया कि आज ही नया ट्रांसफर्मर लगा दिया जाएगा व विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। लगभग दो घंटे के बाद जाम को हटा दिया गया। आदिवासी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग को निरन्तर जानकारी दिया गया था।जनहित की समस्याओं को लेकर हम सदैव आगे रहें हैं। लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर संबन्धित पदाधिकारियो को आगे आना होगा।

विज्ञापन

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments