Homeपाकुड़गरीब मां बीमार बेटे का ईलाज नही कराने के कारण तीन बच्चों...
Maqsood Alam
(News Head)

गरीब मां बीमार बेटे का ईलाज नही कराने के कारण तीन बच्चों संग खुदकुशी की कोशिश

एक दुधमुंहे बच्चे को सिंचाई कूप में फेंकने से हो गई मौत

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

विज्ञापन

Drona

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

पाकुड़-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के पास एक महिला के द्वारा अपने तीन बच्चों के साथ खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामने आया है।  महिला ने खेत में स्थित कुएं में कूद कर एक बेटी और दो बेटों के साथ खुदकुशी की कोशिश की। जिसमें एक साल के बीमार बेटे की मौत हो गई। हालांकि खेत में काम करने वाले किसानों ने महिला और उसके साथ दो अन्य बच्चों को बचा लिया। महिला की पहचान साहिबगंज जिले के बरहरवा के ईटवाडांगा के रहने वाले तरुण रजवार की पत्नी 26 वर्षीय ज्योत्सना देवी के रूप में हुई है। महिला की मायके सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत अंतर्गत सरायढेला गांव बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक साल 2016 में ज्योत्सना देवी का विवाह तरुण रजवार से हुई थी। दंपत्ति से तीन बच्चें है, जिनमें एक बेटी और दो बेटा शामिल हैं। तीनों बच्चों में से एक साल का सबसे छोटा बेटा जन्म से ही मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर था। महिला का आरोप है कि बेटे के बीमारी का इलाज में खर्च को लेकर पति अरुण रजवार हमेशा मारपीट करते रहता था। घटना के दिन शनिवार को भी पति ने उसके साथ मारपीट की। महिला ने रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर तीनों बच्चों के साथ मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा। बिना किसी को कुछ बताएं वह तीन बच्चों को साथ लेकर घर से निकल गई और नरोत्तमपुर गांव के पास खेत में स्थित मनरेगा से निर्मित कुएं के पास पहुंची। इस दौरान कुएं के आसपास खेत में कुछ किसान काम कर रहे थे। किसानों से जानकारी मिली कि महिला ने कुएं के पास आते ही सबसे छोटे बीमार बच्चे को कुएं में फेंक दिया और फिर दो अन्य बच्चों के साथ खुद कुएं में छलांग लगाने की कोशिश करने लगी। किसानों को महिला की हरकत समझ में आते ही दौड़ पड़े और उसे पकड़ लिया। महिला को दोनों बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाने से बचा लिया। महिला और दो बच्चों की जान तो बच गई। लेकिन कुएं में फेंके गए बच्चे को बचाया नहीं जा सका। कुएं में पानी लबालब भरे होने की वजह से बच्चा कुए के गहराई में खो गया और समाचार भेजे जाने तक शव भी बरामद नहीं हो पाई थी। हालांकि स्थानीय लोगों ने बच्चे की काफी तलाश की। लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ने लगी। इधर सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला और दोनों बच्चों को थाना लेकर आई। पुलिस महिला से घटना को लेकर जानकारी ले रही थी। वहीं खबर भेजे जाने तक थाना में किसी तरह की लिखित कार्रवाई नहीं हो पाई थी। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी के विवाद में महिला ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments