पाकुड़। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने तीन बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें एक की मौत होने की सूचना मिली है। जबकि दो बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। विक्षिप्त व्यक्ति के द्वारा जिन बच्चों पर हमला किया गया, वो रिश्ते में भतीजा भतीजी बताया जा रहा हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 10:00 बजे के आसपास की है। तीनों बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान साहेब शेख नमक विक्षिप्त युवक ने धारदार हथियार से तीनों बच्चा पर बारी-बारी से हमला कर दिया। जिसमें एक बच्ची की मौत की सूचना मिली है। जबकि दो बच्चे की हालत गंभीर बताया जा रहा है। यहां बता दें कि तीनों बच्चे सगे भाई बहने हैं। तीनों के पिता का नाम हुसैन बताया जा रहा है। घटना के बाद विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर बांध दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।वहीं मुफ्फसिल थाना प्रभारी सतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं।