पाकुड़। अनाज कालाबाजारी करने वाले डीलरों का लाइसेंस रद्द होगा। किसी भी हालत में ऐसे डीलरों को बख्सा नहीं जाएगा। उक्त बातें डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने सोमवार को केकेएम कॉलेज के मल्टीपर्पस हॉल में आयोजित सेमिनार में डीलरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आवंटित अनाज गरीब कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा में ही वितरण करें। निर्धारित मात्रा और निर्धारित समय को हमेशा ध्यान में रखें। अगर समय पर अनाज वितरण नहीं किया गया और निर्धारित मात्रा से कम अनाज बांटा गया तो उस डीलर पर सीधे कार्रवाई होगी। डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने लाभुकों को अनिवार्य रूप से पर्ची देने का भी निर्देश दिया। यह भी कहा कि अगर डीलर या लाभुकों को किसी तरह की शिकायत है तो सीधे मुझसे संपर्क करें। हालांकि डीसी ने यह भी कहा कि शिकायत गलत नहीं होना चाहिए। डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने डीलरों को ईपोस मशीन से ही अनाज वितरण करने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, पवन सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि मौजूद थे।