अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ पर मंगलवार को नरोत्तमपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने खेत से मवेशियों के लिए साइकिल पर घास लेकर लौट रहे एक व्यक्ति को सड़क पार करने के दौरान धक्का मार दिया। जिससे बुरी तरह घायल व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। प्रशासन को घटना और सड़क जाम की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुफ्फसिल थाना की पुलिस और अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह एवं अंचल कर्मी सुरेश सिंह ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत कराया। अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण माने और सड़क जाम हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के ही 30 वर्षीय सालीम शेख मवेशियों के लिए खेत से घास लेकर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। मृतक सालीम शेख के सर पर गंभीर चोटे आई थी। जिस वजह से बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा देने एवं वाहनों के रफ्तार पर रोक लगाने के लिए सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे। घटना को लेकर ग्रामीण इस कदर आक्रोशित थे कि पुलिस टीम को भी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद सीआई देवकांत सिंह एवं पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सालीम शेख अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों को छोड़ गए है। घर का एकमात्र कमाने वाले सालीम शेख के सड़क दुर्घटना में मौत से पल भर में पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। परिजन और रिश्तेदारों को बच्चों के परवरिश की चिंता सताने लगी है। इधर अंचल निरीक्षक देवकांत सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को हिट एंड रन के तहत 02 लाख एवं आपदा से 01 लाख और पारिवारिक लाभ के रूप में 20,000 रुपए मिलेंगे। परिजनों से आवश्यक कागजात मांगा गया है। जितनी जल्दी कागजात देंगे, उतनी जल्दी काम होगा। उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।