समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने शुक्रवार को एसपी हृदिप पी जनार्दन से मुलाकात कर टोटो चालक की हत्या मामले का खुलासा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग रखी। अकिल अख्तर ने एसपी के साथ घटना को लेकर लंबी चर्चा की और जांच प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया। एसपी ने आश्वासन दिया कि मामले का खुलासा कर जल्द अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम कर रही है। इधर पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने मीडिया कर्मियों को बताया कि घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक भी है। एक गरीब परिवार का एकमात्र कमाने वाला जवान लड़का दुनिया से चला गया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बात हुई। घटना का खुलासा का आश्वासन मिला है। मौके पर आजसू युवा नेता अफीफ अमसल, आजसू प्रखंड अध्यक्ष रफिक अहमद, मिथलेश ठाकुर, सेकशादी, अहमदुल्ला, सदाकाश अली, मुखलेसुर रहमान आदि मौजूद थे।
