पाकुड़। पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के लिए इतिहास का दिन हैं। संघ के युवा खिलाड़ी प्रिंस कुमार राय का चयन प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन के लिए हुआ है।
संघ के अभिभावक अम्लान कुसुम सिन्हा ने इसे पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के लिए स्वर्णिम दिन बताया। पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर कुमार सिंह, सचिव उमर फारूक, मीडिया प्रभारी प्रमोद नागालिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की एक समय का कहावत था कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, लेकिन कहावत को कहने वाले अब नहीं कहते हैं। क्योंकि पढ़ने से ज्यादा अब खेलने वाले को पूरी दुनिया के लोग अपने दिलों में बसाते हैं, और उनको अपना आदर्श मानते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है।
इधर संघ के सभी पदाधिकारियों ने प्रिंस को माला पहनकर एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर क्रिकेट के कोच रणवीर सिंह उर्फ रानू, प्रीतम सिंह, पिंकू साह, तुषार पहाड़िया, पियूष आनंद, सूजन आलम, श्रीनाथ दुबे, अजीत दुबे, सुप्रिया मंडल, अब्दुल शेख आदि दर्जन खिलाड़ियों ने प्रिंस कुमार राय के उज्जवल भविष्य की कामना की है।