
पाकुड़। नव पदस्थापित डीएसओ विजय कुमार ने मंगलवार को कार्यालय में पदभार संभाला। निवर्तमान डीएसओ संजय कुमार दास ने उन्हें पदभार सौंपा।
निवर्तमान डीएसओ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। पदभार लेने के बाद डीएसओ विजय कुमार ने कहा कि अनाज वितरण में पारदर्शिता ही मेरी प्राथमिकता होगी। किसी तरह की कोताही या गड़बड़ी से कोई समझौता नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि राशन वितरण में गड़बड़ियों को रोकने और पारदर्शिता को कायम रखने के लिए पंचायत स्तर पर गठित समिति को एक्टिव किया जाएगा। अगर पंचायत स्तर पर संचालित समिति एक्टिव होंगे तो निश्चित रूप से राशन वितरण में पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। कार्डधारियों की शिकायतों पर त्वरित सुनवाई का प्रयास रहेगा।