
पाकुड़। नगर परिषद की ओर से स्वच्छता के मद्देनजर व्यवहार न्यायालय के समक्ष अभियान चलाया गया। नगर परिषद की ओर से व्यवहार न्यायालय के समक्ष सड़क के दोनों ओर अवस्थित दुकानदारों को नगर परिषद के कर्मियों द्वारा स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए डस्टबिन का प्रयोग करने को लेकर हिदायत दी गई।
वहीं यह भी बताया गया कि जिन दुकानदारों के पास अपना डस्टबिन नहीं रहेगा और दुकान के सामने गंदगी फैली रहेगी, उन सभी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड वसूला जाएगा।
नगर परिषद प्रशासक कमल किशोर ने बताया कि स्वच्छता के मद्देनजर यह अभियान चलाया गया है। वहीं पूरे शहर में यह अभियान चलाया जाना है। आगे से जिन दुकानदारों को हिदायत दी गई है और वह डस्टबिन का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, आसपास में गंदगी फैला रहे हैं उन्हें आर्थिक दंड देना होगा।