समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर अंचल के कुसमानगर गांव में मंगलवार की देर शाम आग लगने से चार घर जल गए। एक ही आंगन में रहने वाले चार परिवारों को आग से काफी नुकसान हुआ है। तकरीबन एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक तबेले में मवेशियों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए अलाव जलाया गया था। अलाव की चिंगारी से पहले तबेले में आग लगी। इसके बाद आग ने चार-चार घरों को आगोश में ले लिया। घरों में रखें फर्नीचर, कपड़े, राशन के अलावा नगद एवं किताब सहित जरूरी कागजात जल गए। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों में अब्दुल हक (पिता- स्वर्गीय हरेज विश्वास), मुलखोश बेवा (पति- स्वर्गीय सनाउल शेख), असलेमा बेवा (पति- स्वर्गीय अबू ताहिर) एवं जमीरउद्दीन शेख शामिल है। इन चारों के घर आग से जल गए हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से सहयोग की मांग की है।