समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के एक विद्यालय के शिक्षक ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मशार कर दिया है। शिक्षक की गंदी हरकतों से नाराज लोगों ने शुक्रवार दोपहर को जमकर धुनाई कर दी। पीड़ित छात्रा के पिता ने नगर थाना में शिकायत दर्ज किया है।
जिसमें कहा है कि उनकी बच्ची दसवीं कक्षा की छात्रा है। हिरणपुर थाना क्षेत्र के करियोडीह गांव के रहने वाले कमलेश साह के पुत्र शिक्षक राजू नंदन साह तीन-चार दिन से बच्ची के साथ गलत हरकतें कर रहा था। अकेले कमरे में मोबाइल लेकर बुलाता था। इसकी सूचना मिलने पर मैं स्कूल पहुंचा तो देखा की बच्ची रो रही है और डरी हुई है। मुझे बच्ची ने शिक्षक के हरकतों के बारे में सारी बातें बताई। पीड़ित बच्ची के पिता ने आवेदन के जरिए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इधर शुक्रवार को दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास कोर्ट के पास शिक्षक राजू नंदन साह कहीं बैठे हुए थे। इसी दौरान घटना से अवगत आक्रोशित लोगों की नजर शिक्षक पर पड़ी। इसके बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी। हालांकि शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड ने बीच बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ कोर्ट के पास पहुंचे और शिक्षक को अपने कब्जे में ले लिया।
इधर खबर प्रेषण तक आरोपी शिक्षक के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया चल रही थी। इधर संबंधित स्कूल के प्रधान अध्यापक का कहना है कि बच्ची ने मामले की मौखिक शिकायत की थी। इस तरह की हरकतें निंदनीय है। शनिवार को स्कूल में अभिभावकों की मीटिंग भी रखी गई है। इसी बीच मामला थाना तक पहुंच गया है। निश्चित रूप से कानून अपना काम करेगी। मैं स्कूल का माहौल खराब ना हो और छात्र-छात्राओं में डर का माहौल न बने, इसका भरपूर प्रयास करूंगा।
मुखिया विकास गोंड ने कहा कि स्कूल को शिक्षा का मंदिर और शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है। अगर यही शिक्षक गंदी हरकतें करेंगे, तो अभिभावक किस भरोसे बच्चियों को स्कूल भेजेंगे। इस तरह के शिक्षकों को कानूनी रूप से सबक सिखाना जरूरी है।