ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। सड़क हादसे में तीन क्षात्रों की हुई दर्दनात मौत से आक्रोषित छात्र – छात्रा , परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर गोविंदपुर – साहेबगंज मुख्य पथ को रविवार करीब दस बजे से ही पूर्णतः अवरुद्ध कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तीनों क्षात्रों की मौत गत शुक्रवार की शाम खेलो झारखंड खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रांची जाने के दौरान सीमावर्ती गोपीकांदर – दुमका के दुमका – पाकुड़ मुख्य पथ पर जीयापानी ढालान पर तत्क्षण ही हो गई थी। मृतक छात्रों के सहपाठी शोकाकुल स्कूली छात्र – छात्रा घटनास्थल पर बैठे रहे। प्रशासन से प्रत्येक मृतक छात्र के परिवार को 25 – 25 लाख रुपए अथवा उचित मुआवजा राशि व एक सदस्य को नौकरी की मांग पर डंटे रहे। प्रशासन व संबंधित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों व परिजनों को समझाने – बुझाने का असफल प्रयास होता रहा। खबर लिखे जाने तक सड़क अवरुद्ध था।
आठ घंटों से सड़क जाम में फंसे यात्री
शाम करीब छह बजे तक भी पथ पूर्णतः अवरुद्ध रहा। सड़क को कई स्थानों पर जाम कर दिया गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं ।कोयला डंपर , यात्री व छोटी वाहनें जहां की तहां खड़ी रहीं। बाइक सवारों को भी रोका गया। यात्रिओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दूर से आ रहे जाम में फंसे लोगों को भोजन – पानी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी।
साहेबगंज जज भी जाम में फंसे
जानकारी मिली कि साहेबगंज के सिविल जज के वाहन को भी करीब दो घंटे तक रोक दिया गया। फिर प्रशासनिक मदद से निकाल उन्हें गंतव्य तक भेजा गया।
दुमका व पाकुड़ जिले के पुलिस अधिकारी जाम स्थल पर कर रहे हैं कैंप
दुमका डीएसपी नूर मुस्तफा स्थल पर तैनात हैं। पाकुड़ डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद भी स्थल पर पहुंचे। दोनों जिले के गोपीकांदर व अमड़ापाड़ा थाने के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव , एसआई , एएसआई सहित पर्याप्त महिला – पुरूष पुलिस बल विधि – व्यवस्था बनाए रखने को ले मुस्तैद हैं। गोपीकांदर प्रखंड के बीडीओ अनंत झा विद्यार्थियों को मनाने और सड़क अवरोध को हटा लेने का प्रयास कर रहे हैं।