फ़ोटो-आरोपी शिक्षक, सोर्स-समाचार चक्र
समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के एक स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी के आरोप में जेल में बंद शिक्षक राजू नंदन साह को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 28 अक्टूबर की तिथि से शिक्षक राजू नंदन साह के निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। यह कार्रवाई जिला माध्यमिक शिक्षा स्थापना समिति के आदेश पर हुआ है। उल्लेखनीय है कि नगर थाना में पोक्सो एक्ट के तहत शिक्षक के खिलाफ कांड संख्या 203/23 दर्ज है। दर्ज कांड के आलोक में जिला माध्यमिक शिक्षा स्थापना समिति के आदेश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
क्या है मामला
आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह जिस स्कूल में प्रतिनियुक्त किए गए थे, उसी स्कूल की दसवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। शिक्षक राजू नंदन साह पर आरोप है कि छात्रा को रुम में मोबाइल लेकर अकेले बुलाया करते थे। तीन-चार दिन तक छात्रा से आपत्तिजनक हरकतें करते रहे। इसकी जानकारी पीड़ित छात्रा के पिता को मिलने पर स्कूल पहुंचे। पिता ने बच्ची को डरे सहमे और रोते हुए देखा। पूछने पर छात्रा ने पिता को सारी बातें बताई। यह मामला तब सामने आया, जब गत शुक्रवार को कोर्ट के पास अचानक ही शिक्षक राजू नंदन साह को भीड़ ने घसीटते हुए लाया। इस दौरान शिक्षक की धुनाई भी हुई। हालांकि नगर थाना की पुलिस ऐन वक्त पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया और फिर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया।
साल 2019 में हुई थी नियुक्ति
आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह की साल 2019 में शिक्षक के रूप में नियुक्ति हुई। नियुक्ति वर्ष में जनवरी महीने में पाकुड़ शहर के राज प्लस- टू स्कूल में पदस्थापन हुआ। इसके बाद साल 2022 में जून माह में सदर प्रखंड के एक अन्य स्कूल में प्रतिनियुक्त किए गए। यहां उनकी प्रतिनियुक्ति हिंदी विषय के शिक्षक की मांग पर हुई थी।
एकेडमी के खिलाफ भी कार्रवाई संभव
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने फिजिकल एकेडमी चलाने की सूचना पर भी कार्रवाई की बात कही है। घटना के बाद से ही चर्चा है कि आरोपी शिक्षक राजू नंदन साह का शहर में फिजिकल एकेडमी भी चलता है। आरएनएस नाम से संचालित एकेडमी में फिजिकल तैयारी होती हैं। आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को तैयार करने की बात कही जाती है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ठोस जानकारी लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।