समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। पत्थर व्यवसाई नरेश मध्यान्न की छाबड़िया इंजीनियरिंग कंपनी के मैनेजर मोहनदास लालवानी की हत्या मामले में नगर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। कंपनी के एक अन्य कर्मी रेलवे कॉलोनी सिद्धार्थ नगर निवासी अमित दास के लिखित शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है। थाना कांड संख्या 217/2023 दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मोती मंडल को जेल भेज दिया है। अमित दास के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक 17 नवंबर की सुबह करीब 6:00 बजे शहर के सिंधीपाड़ा स्थित कंपनी के कार्यालय में कार्यरत बावर्ची मोती मंडल ने फोन कर ऑफिस बुलाया और मैनेजर मोहनदास लालवानी के साथ हुई घटना की जानकारी दी। इसके बाद अमित दास अपने दो अन्य कर्मियों के साथ सिंधीपाड़ा ऑफिस पहुंचे। ऑफिस के डाइनिंग हॉल में मोहनदास लालवानी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। अमित दास के मुताबिक मोती मंडल ने उसे कहा कि रात्रि में खाना बनाकर डाइनिंग हॉल में रखकर नीचे कमरे में आ गया। इसके बाद क्या हुआ और कैसे हुआ, उसे नहीं पता। इसकी जानकारी कंपनी एवं अन्य कर्मचारियों को दिया। उसके बाद पुलिस आई और जानबीन के बाद बावर्ची मोती मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि छाबड़िया इंजीनियरिंग कंपनी के सिंधीपाड़ा स्थित कार्यालय कंपनी में 15 साल से कार्यरत मैनेजर मोहनदास लालवानी की 16 नवंबर की रात्रि हत्या हो गई थी। अगले दिन घटना की जानकारी के बाद पुलिस की जांच मोती मंडल पर शक होने पर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, उसने अपना जुर्म कबूला। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।