समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर बॉर्डर के पास ट्रक के चपेट में आने से 50 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पेशे से राजमिस्त्री का काम करने वाले मृतक रफीकुल इस्लाम बंगाल चांदपुर से थोड़ी दूर अंतरदीपा गांव का रहने वाला था। वह पाकुड़ से राजमिस्त्री का काम कर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान बॉर्डर के पास ट्रक के चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पास के बंगाल चांदपुर के रहने वाले लोगों ने उसकी पहचान की और परिजनों को खबर किया। इधर सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद शव को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।