समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के पोचाथोल पंचायत के जादुपुर गांव में सोमवार को किसान क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। पाकुड़ और अमड़ापाड़ा के बीच आयोजित फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता अफीफ अमसल शामिल हुए। अफीफ अमसल का भव्य स्वागत किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करवाया गया। युवा नेता अफीफ अमसल ने किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। वहीं अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की अपील की।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद, जिला प्रवक्ता शेकसादी राहमातुल्ला, जिला मीडिया प्रभारी अहमादुल्ल्ला, प्रखंड कोषाध्यक्ष मुसारफ आदि मौजूद थे।