Homeपाकुड़ईआरएमयू ने रेलवे प्रशासन के समक्ष रेल कर्मियों की मांगों को रखा
Maqsood Alam
(News Head)

ईआरएमयू ने रेलवे प्रशासन के समक्ष रेल कर्मियों की मांगों को रखा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पिंटू रॉय@समाचार चक्र

पाकुड़। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के अध्यक्ष अखिलेश चौबे एवं शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि गत 29 व 30 नवंबर तथा 1 दिसंबर 2023 को मंडल कार्यालय हावड़ा के अति विशिष्ट कक्षा में हुई तीन दिवसीय बैठक हुई थी। जिसमें भाग लिया तथा रेल कर्मचारियों के समस्याओं को रेल प्रशासन के समक्ष रखा। शाखा सचिव संजय ओझा ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से पाकुड़ में रेलवे डॉक्टर की उपलब्धता को सप्ताह में 6 दिन सुनिश्चित कर लिया गया । साथ ही परिचालन विभाग में कार्यरत गेटमैन के लिए गेट अलाउंस, कोटाल पोखर ऑपरेटिंग गेट में काम करने वाले गेटमैन की ड्यूटी को 8 घंटा करने, नलहटी, चतरा एवं राजग्राम में कार्यरत पोटर की ड्यूटी को 8 घंटा करने, पाकुड़ छोड़कर सभी स्टेशन पर ओआरएस पास उपलब्ध करवाने हेतू विस्तृत चर्चा की गई। सभी समस्याओं का समाधान आगामी दो महीने के भीतर करने का आश्वासन दिया गया। इंजीनियरिंग विभाग के गेटमैन की ड्यूटी को 8 घंटा करने, गुमानी में आठ और अतिरिक्त रेलवे क्वार्टर बनाने, नलहटी इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैकमैन की रिक्ति को पूरा करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के लिए प्रोटेक्टिव गियर्स जैसे जूता, विंटर जैकेट, रेनकोट आदि उपलब्ध कराने, सभी इंजीनियरिंग गेट के पास सिग्नल स्टोर बनाने, लोको विभाग के कर्मचारियों हेतू पाकुड़ में रेलवे क्वार्टर बनाने, पाकुड़ रेलवे कॉलोनी में चहारदीवारी की व्यवस्था करने एवं प्रत्येक क्वार्टर के समक्ष एक बाउंड्री बनाने के लिए रेल प्रशासन के समक्ष मांग रखी गई। पाकुड़ यार्ड में फैले जंगल को कटवाने संबंधी विषय को पुनः रेल प्रशासन के समक्ष रखा गया एवं टीआरडी विभाग के कर्मचारी के लिए एमएसीपी की व्यवस्था को पूरा करने तथा पाकुड़ में विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को ड्रेस एलाउंस देने के लिए भी रेल प्रशासन के समक्ष आवाज उठाई गई । उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने उपरोक्त सभी विषयों को गंभीरता से समझा। यूनियन द्वारा दिए गए सुझावों से सहमत हुए तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिया। इस बैठक में मंडल प्रबंधक हावड़ा संजीव कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ कार्मिक पदाधिकारी संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता वरुण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं हावड़ा मंडल के मेंस यूनियन के सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments