सागर@समाचार चक्र
लिट्टीपाड़ा-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के दो दिवसीय अधिकार यात्रा के दूसरे दिन कुमारभंजा गांव में स्थित एकलभ्य विद्यालय में रात्रि विश्राम के पश्चात बुधवार सुबह करीब दस बजे अधिकार यात्रा में निकले।मरांडी विद्यालय परिसर से पैदल निकलकर गांव के ग्रामीणों से मुलाकात किया एवं संथाली भाषा में लोगों का हालचाल पूछा।गांव की आदिवासी महिला-पुरुषों द्वारा बाबूलाल मरांडी का आदिवासी रीति रिवाज से स्वागत किया। इस दौरान मरांडी मंदार के थाप से झूमते नजर आए और खुद मांदर बजाकर लोगों का साथ दिया। इसके पश्चात कुमारभंजा गांव स्थित बाबा जबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.इसके बाद अधिकार यात्रा गांव से निकलकर लिट्टीपाड़ा- अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क स्थित अनिता लाइन होटल में अपने कार्यकर्ता के साथ रुककर चाय की चुस्की ली एवं कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया।करीब एक घंटे के बाद होटल से निकलकर करीब बारह बजे अधिकार यात्रा अपने काफिले के साथ अमड़ापाड़ा की ओर निकल गए।
अधिकार यात्रा का उद्देश्य स्थानीय युवकों को अपना हक दिलाना-बाबूलाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा अधिकार यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को अपना हक दिलाना है। राज्य के हेमंत सरकार पाकुड़-दुमका-साहेबगंज के पत्थर खदानों को बाहरी लोगों के हाथों बेचने का काम किया है। सरकार चाहती तो यहां के जमीन मालिक व स्थानीय युवाओं को लीज आवंटित कर रोजगार से जोड़ती। हेमंत के राज में खदानों की लीज अपने विधायक प्रतिनिधि,अपनी पत्नी, सलाहकार सहित दिल्ली मुम्बई एवं कोलकत्ता के बाहरी बिचौलिया एवं दलालों को लीज आवंटित करने का काम किया है। झामुमो आदिवासी की हित कभी नही चाहती है। उन्होंने कहा यहां के आदिवासी महिलाएं सड़क किनारे हड़िया दारू बेचती है। स्थानीय लोगों को ठेका नही देकर छत्तीसगढ़ के लोगो को ठेके देने का काम किया। उन्होंने कहा अधिकार यात्रा के दौरान गांव में रात बिताने से ग्रामीणों की समस्या को नजदीक से जाना। कुमारभंजा गांव में क्षेत्र के आदिवासी पहाड़िया बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए करोड़ो की लागत से बनाया गया एकलभ्य विद्यालय निर्माण कार्य पूर्ण होने के पांच वर्ष बीतने के बाद भी हेमंत सरकार इसे चालू नही किया इससे सरकार की मानसिकता साफ होता है कि सरकार नही चाहती है यहां के लोग पढ़े और आगे बढ़े। मौके पर भाजपा नेता बाबुधन मुर्मू,बोरियो के पूर्व विधायक ताला मरांडी,पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन,कार्यक्रम प्रभारी दुर्गा सोरेन,शिवचरण मालतो,दानिएल किस्कु,साहेब हांसदा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।