समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-पाकुड़ में इन दिनों जमीन माफियाओं के एक से बढ़कर एक कारनामे खुलकर सामने आ रहे हैं।और हौसले इतने बुलंद है कि सरकारी सूचना पट को उखाड़ फेंक दे रहे हैं।ताकि सरकारी सूचना पट का नामों निशां नही दिखे।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सफेदपॉश जमीन माफियाओं और उनके गुर्गों के हौसले दिन प्रतिदिन कितने बढ़ते जा रहे है। न उन्हें जिला प्रशासन और न ही पुलिस प्रशासन का खौफ है। वैसे लोग यही समझते हैं कि रुपया बोलता है। एक इसी तरह के मामले का खुलासा अंचल कार्यालय (सदर अंचल पाकुड़) में हुई है।इस संबंध में नगर थाना में राजस्व उप निरीक्षक शिवशीष वात्स्यान ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।आवेदन में उल्लेख किया है कि पाकुड़ अंचल अंतर्गत मौजा गोविंदपुर-83,के अनावादी खाता संख्या 23 के अंतर्गत दाग संख्या 21,एवं दाग संख्या 23,के सम्बंध में अंचलाधिकारी पाकुड के न्यायालय राजस्व विविध वाद 02/23-24 (शुभेंदु गोश्वामी बनाम झारखंड सरकार) एवं 2/22-23 (अन्नपूर्णा देवी बनाम झारखंड सरकार) का मामला विचारधीन है।उल्लेखनीय है कि अंचलाधिकारी पाकुड द्वारा विषयगत वादों में वाद विचरण के क्रम में दाग संख्या 21 एवं 30 पर सूचना पट लगाया गया था जिसमें विषयगत भूमि के अनावादी खाता के होने के स्वरूप पोखर और खरीद बिक्री से रोक से संबंधित आम सूचना प्रदर्शित की गई थी।औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया है कि कुछ अज्ञात भूमि माफिया द्वारा सूचना पट को उखाड़ दिया गया है एवं साथ ही साथ अवैध रूप से भूमि को अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था,इसकी सूचना अंचलाधिकारी पाकुड़ को दी गई है।अंचलाधिकारी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज की जा रही है।इधर अंचलाधिकारी भागीरथ महतो ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी उक्त जमीन पर लगाई गई सूचना पट को उखाड़कर फेंक दिया गया है।इसपर जांच की गई तो पाया कि लगाई गई सुचना पट को उखाड़ दिया गया है।वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।इस संबंध में नगर थाना में मुकदमा दर्ज हेतु पत्र भी दी गई है।थाना प्रभारी भी वैसे भू माफिया की सूची तैयार करते हुए वैसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं।जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई दिखेगी।
अंचल कर्यालय पाकुड ने आम सूचना पट में किया लिखा है—
मौजा गोविंदपुर थाना संख्या 83 के अनावादी खाता संख्या 23,के अंतर्गत दाग संख्या 30 कुल रकबा तीन बीघा,चार कट्ठा, तीन धुर, किस्म भूमि पोखर खतियान में दर्ज है।विषयगत भूमि पर अन्नपूर्णदेवी पति-स्वर्गीय रंजीत पांडेय, साकिन-राजापाड़ा,पाकुड द्वारा अपने पूर्वज ब्रजनारायन पांडेय के नाम भूतपूर्व जमींदार से बंदोवस्ती से प्राप्त करने का दावा किया जा रहा है।वर्तमान में अनपूर्णदेवी पति स्वर्गीय रंजीत पांडेय साकिन- राजापाड़ा के विरुद्ध वर्णित भूमि पर हिरानंदपुर पंचायत के ग्रामीणों ने परिवाद पत्र समर्पित करते हुए सूचित किया है कि अन्नपूर्णा देवी द्वारा मौजा-गोविंदपुर थाना संख्या 83,के अनावादी खाता संख्या 23 के अंतर्गत दाग संख्या 30 रकवा 3 बीघा,4 कट्ठा 3 धुर भूमि गंगोत्री पोखर को समतल कर इसके स्वरूप में परिवर्तन किया जा रहा है जो कि कानूनी रूप से अवैध है।साथ ही सूचना प्राप्त हुई है कि भू माफियाओं के मिलीभगत से विषयगत भूमि को विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है।इस लिए उक्त भूमि के भौतिक स्वरूप में परिवर्तन,हस्तांतरण, क्रय, विक्रय एवं पटाल पर निर्माण करना गैर कानूनी है।इस प्रकार की किसी भी गतिविधि में पाए जाने वाले संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
अंचल कार्यालय भी मान रहे हैं पाकुड़ में है भू माफिया…
हाल के दिनों में जिस तरह भू माफियाओं की कारकरदगी सामने आ रही है इससे स्पष्ट हो गया है कि भूमि माफियाओं ने पावर और पैसे की बदौलत प्रशासन तक अपनी पहुंच बना ली है।क्योंकि पूर्व की जमीन रेजिस्ट्री और जमीन मयूटेशन की जांच की जाए तो कई अनसुलझे मामले सामने आ सकते है।बहरहाल अब देखना होगा कि क्या प्रशासन वैसे भु माफियाओं पर कार्रवाई करती है या इनके और हौसले बुलंद होते हैं!
