समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर। थाना क्षेत्र के तोड़ाई के एक मेडिकल संचालक रविंद्र नाथ सरकार को फर्जी मैसेज कर उनसे 70,000 रूपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि दवा लेने के लिए मेडिकल संचालक को फोन किया गया था। उसके बाद मेडिकल संचालक ने दवा पैक कर 3100 का बिल व्हाट्सएप पर भेज दिया। जिसके बाद मेडिकल संचालक को 13 हजार फिर 20-20 हजार का तीन बार पेमेंट का मैसेज किया गया और बदले में उनसे 70,000 रूपए फोन पे पर डलवा लिया। उसके बाद जब मेडिकल संचालक ने अपना अकाउंट चेक किया तो देखा कि उसके अकाउंट पर पैसा आया ही नहीं है। तब उन्हें लगा कि उसके साथ किसी ने फ्रॉड कर लिया हैं। फिलहाल मामले को लेकर मेडिकल संचालक ने हिरणपुर थाना में लिखित शिकायत की है। प्रभारी थाना प्रभारी सत्यदेव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।