समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं राजमहल लोकसभा प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने सरकार का सिर्फ प्रचार प्रसार का जरिया बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार बने चार साल हो गए। लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। शिविर लगाकर सरकार सिर्फ अपना प्रचार कर रही है। पिछले दो बार के आयोजन में जनता को क्या मिला, यह सब जान रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार भत्ता देने, शिक्षित युवक-युवतियों को नौकरी देने, गरीब, दलित, पिछड़ों का उत्थान करने का वादा किया था। लेकिन सरकार ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक बनाया। आज ठंड में गरीब, दलित, पिछड़े लोग बड़ी मुश्किल से रात बिता रहे हैं। लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टियों के लोग बिचौलिया बनाकर ठेकेदारी में व्यस्त है। उन्हें गरीब जरूरतमंदों का कोई फिक्र नहीं है। आने वाले समय में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा।