राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर। तोड़ाई के दवा दुकानदार से मंगलवार को साइबर ठगी मामले में दुकानदार के लिखित शिकायत पर पुलिस ने तीन मोबाईल नंबरों के संचालक पर एफआईआर दर्ज किया है। ये वो तीन मोबाईल नंबर है, जिनके जरिए अज्ञात साइबर ठग ने मेडिकल दुकानदार से फोन पर बात की थी और फोन पे नंबर पर पैसे ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस अब इन नंबरों के जरिए साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। मालूम हो कि तोड़ाई के मेडिकल दुकानदार रविंद्र नाथ सरकार को बीते 11 दिसंबर को साइबर ठग ने फोन कर कुछ दवाओं के ऑर्डर लिखवाएं थे और दवा के दाम 3100 रुपए देने के बहाने ठग ने 13100 रुपये का एक फर्जी एसएमएस दुकानदार के मोबाइल में भेज दिया। ठग ने दुकानदार को कहा कि गलती से 10 हजार रुपए ज्यादा चला गया है। इसलिए उन्हें ये पैसे वापस कर दें। दुकानदार ने ठग को 10 हजार रुपए वापस कर दिए। फिर से ठग ने 60 हजार रुपए का फर्जी मैसेज दुकानदार को भेजकर पुनः 60 हजार रुपए लौटाने को कहा। इस बार भी दुकानदार उस ठग के जाल में फंसकर 60 हजार रुपए वापस कर दिए। लेकिन जब दुकानदार बैंक पहुंचा तो उसके अकाउंट में कोई भी पैसे आए ही नहीं थे। इस तरह कुल 70 हजार रुपए की ठगी इस मेडिकल दुकानदार के साथ हुई थी। गौरतलब हो कि आए दिन नए नए तरकीब के जरिए साइबर अपराधी लोगों को चुना लगा रहे हैं। परंतु साइबर अपराध से जुड़े मामलों में पुलिस कुछ खास नहीं कर पाती है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि साइबर ठगी के पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।