Homeबरहरवामुस्लिम केयर ग्रुप ने किया लोगों के बीच किया फलदार पौधा वितरण
Maqsood Alam
(News Head)

मुस्लिम केयर ग्रुप ने किया लोगों के बीच किया फलदार पौधा वितरण

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

वसीम अकरम

पतना: एक तरफ हम धुप में छांव की तलाश करते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक पौधा लगाना मंजूर नहीं। इस स्लोगन के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सोमवार को पतना प्रखंड क्षेत्र स्थित केंदुआ बाजार में एमसीजी विजन संगठन की ओर से पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमसीजी विजन संगठन ने ग्रीन इंडिया मुहीम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों के बीच आम, कटहल, अमरुद व अन्य फलदार पौधों का वितरण कर लोगों से अपील किया कि वे ये पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा बनायें। मौके पर दी फर्स्ट केयर अकेडमी के छात्रों ने लोगों को पर्यावरण सुरक्षा और वृक्षारोपण हेतु जागरूक किया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० यासीन अंसारी व विशिष्ट अतिथि मुजफ्फर हुसैन ने भी ग्लोबल वर्मिन को लेकर जानकारियां साझा की। संगठन के अध्यक्ष एज़ाज़ अहमद अंसारी ने बताया कि मुस्लिम केयर ग्रुप का उद्देश्य जरूरत मंद लोगों की मदद करने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाना है। संगठन आगे भी जिले भर में घूम घूम कर लोगों के बीच पौधा वितरण कर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते रहेगी। मौके पर संगठन के सचिव सफातुल्ला, हबीबुल्ला, इबकार अल्तमीज़, सरफराज युसूफ,  एज़ाज़ अली, तौफ़ीक़ उमर, हसनत आलम, वकीम शेख, नियाज़ अहमद, मो० दिलदार, तनवीर आलम, अमानतुल्ला, नजीर अंसारी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments