अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। मंत्री आलमगीर आलम नए साल में 10 नई सड़कों का सौगात देंगे। इन सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति जल्द मिलने की संभावनाएं हैं। प्रशासनिक स्वीकृति के लिए कवायद तेज हो गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय से विभाग के प्रधान सचिव को भेजा जा चुका है। इनमें नौ सड़कें पाकुड़ सदर प्रखंड और एक सड़क महेशपुर प्रखंड से है। महेशपुर के रामपुर आरईओ रोड से उत्क्रमित मध्य विद्यालय तक बनने वाली सड़क निर्माण की पहल विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने की थी। जिसकी लंबाई 1.5 किलोमीटर है और अनुमानित लागत 1 करोड़ 51 लाख 32,600 रुपए है। वहीं सदर प्रखंड से जुड़ी शेष नौ सड़कों के निर्माण में मंत्री आलमगीर आलम का अथक प्रयास रहा है। मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से जिन सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया है उनमें नसीपुर नया ईदगाह से पत्थरघट्टा मिस्त्री टोला तक पथ निर्माण (लंबाई 2.350 किलोमीटर, लागत 2 करोड़ 88 लाख 73,900 रुपए), हमरूल नदी उच्च स्तरीय पुल से मुख्य सड़क पिरलीपुर तक पथ निर्माण (लंबाई 1.700 किलोमीटर, लागत 2 करोड़ 22 लाख 87,900 रुपए), लखनपुर बड़तल्ला आरईओ रोड से पाकुड़ अंडर ब्रिज तक पीसीसी पथ निर्माण (लंबाई 3.850 किलोमीटर, लागत 3 करोड़ 93 लाख 99,800 रुपए), पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पीडब्ल्यूडी रोड से कोलाजोड़ा होते हुए बरहाबाद तक पथ निर्माण (लंबाई 2.370 किलोमीटर, लागत 2 करोड़ 31 लाख 90,000 रुपए), डीएफओ ऑफिस कोयला रोड से हीरालाल मढ़ैया के घर होते हुए कोयला रोड तक पथ निर्माण (लंबाई 1.305 किलोमीटर, लागत 1 करोड़ 21 लाख 80,700 रुपए), पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ से जाहेर थान होते हुए महादेवपुर गांव के अंतिम छोर तक पीसीसी पथ निर्माण (लंबाई 1.650 किलोमीटर, लागत 1 करोड़ 44 लाख 97,400 रुपए), झिकरहट्टी मुख्य सड़क से माड़ा पाड़ा होते हुए लखनपुर हरिजन टोला तक पीसीसी पथ निर्माण (लंबाई 1.400 किलोमीटर, लागत 2 करोड़ 5 लाख 74,000 रुपए), बाहिरग्राम पत्थरघट्टा पीडब्ल्यूडी रोड से चेंगाडांगा बगान पाड़ा होते हुए बासमता सीमा खदान तक पथ निर्माण (लंबाई 1.060 किलोमीटर, लागत 1 करोड़ 40 लाख 17,000 रुपए) और आंवलाडांगा मिस्त्री पोखर आरईओ रोड से मुस्तफा हुसैन के जमीन के पास से होते हुए भवानीपुर पंचायत भवन तक पथ निर्माण (लंबाई 2.050 किलोमीटर, लागत 2 करोड़ 15 लाख 22,100 रुपए से बनने वाली सड़कें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली इन सड़कों की तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। प्रशासनिक स्वीकृति जल्द मिलने की संभावनाएं हैं।