पाकुड-जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने देर रात्रि मुफ्फसिल थाना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सहित पुलिस पदाधिकारियों को सिरिस्ता अभिलेखों को अधतन एवं दुरुस्त करने का निर्देश दिया।वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थापित चांदपुर बॉर्डर,काशीला मोड़ एवं कुसमा फाटक स्थित चेकपोस्टों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान चेकपोस्ट पर उपस्थित दंडाधिकारी एवं चौकीदार को निर्देश दिया गया कि एक भी खनिज लदे वाहन बिना वैध चालान के चेक पोस्ट पार नही करेंगे।अगर बिना चालान के पार कराया जाता है तो दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।एसपी ने थानेदार को निर्देश दिया कि रात्रि बारह बजे से सुबह आठ बजे तक सभी चेकपोस्टों पर दंडाधिकारी के सहयोग के लिए पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे।उल्लेखनीय है बीते दिनों साहेबगंज जिले के कुछ पत्थर माफिया जो अवैध तरीके से खनिज लदे वाहन पार कराने में माहिर है वैसे माफिया कुशमाफाटक चेकनाका पर प्रतिनियुक्त चौकीदार और कर्मियों के साथ मारपीट की थी।चौकीदार के फर्द बयान पर मुफ्फसिल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)