Homeपाकुड़फरक्का में समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने एक हजार गरीबों में बाँटे कंबल,टोपी...
Maqsood Alam
(News Head)

फरक्का में समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने एक हजार गरीबों में बाँटे कंबल,टोपी और चादर

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का यूनिट के बैनर तले पाकुड़ के मशहूर समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने फरक्का बैरेज प्रोजेक्ट में गरीब और जरूरतमंदो के बीच कंबल, टोपी,चादर का वितरण किया गया.उक्त कार्यक्रम में फरक्का थाना प्रभारी देवब्रत चक्रवर्ती,जंगीपुर कोर्ट के सीनियर एडवोकेट रबीउल आलम, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कल्याण कुमार मुखौपोध्याय,शहज़ाद हुसैन,संगीत शिक्षक जगदीश चकरवर्ती आदि मौजूद थे. समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने सम्बोधित करते हुए कहा की मैं एक बेहद गरीब घर का बेटा हूँ,मैं ने ग़रीबी को बहुत ही नज़दीक से देखा हूँ.आज मेरे पास जो भी चीजें है सब ईश्वर अल्लाह का दिया हुआ है.इस लिए मैं ने अपने कमाई का आधे कमाई गरीबों में बाँट देता हूँ.उन्होंने कहां सिर्फ फरक्का ही नहीं बल्कि झारखण्ड राज्य के पाकुड़ जिले के पाकुड़ सदर ब्लॉक,हिरनपुर ब्लॉक,बड़हरवा ब्लॉक में भी कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया है.प्रत्येक वर्ष ठण्ड के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम किया जाता है. समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है।उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments