Homeपाकुड़तीन साल का साथ और अगले पल जुदाई की घड़ी,अपनों से बिछड़ने...
Maqsood Alam
(News Head)

तीन साल का साथ और अगले पल जुदाई की घड़ी,अपनों से बिछड़ने का गम हमेशा याद रहेंगे–अजित कुमार बिमल

कुछ आँखों में आंसुओं का सैलाब था तो कई लब खामोश थे.

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ अजित कुमार बिमल के स्थानांतरण कर दिए जाने को लेकर पुलिस अधिकारीयों ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया.आयोजित समारोह में जिलेभर के पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.तीन साल का साथ और अगले पल जुदाई की घड़ी,अपनों से बिछड़ने का गम और याद आये पाकुड़ के हर खास व आम के साथ बिताये पल.एसडीपीओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियो और कर्मियों ने भीगी पलकों से उन्हें विदाई दी.कुछ आँखों में आंसुओं का सैलाब था तो कई लब खामोश थे. कुछ ऐसा नजारा था पाकुड़ एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह का.समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधिकारीयों ने एसडीपीओ के कार्यकाल की भरपूर सराहना की।पुलिस अधिकारीयों ने कहा पाकुड़ से एक हर दिल अजीज और मिलनसार पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण हो रहा है,जो यहां के लोगों को लंबे समय तक खलेगा।उल्लेखनीय है की एसडीपीओ अजीत कुमार विमल की होठों की मुस्कान को यहां के लोग काफी तरसेंगे। क्योंकि उनके मुस्कान ने बड़े-बड़े जटिल मामला को पल भर में सूलझाया है. विदाई सह सम्मान समारोह में जिले के सभी थाना प्रभारी,एस आई,एएसआई एवं पुलिस बल मौजूद रहे। पाकुड़ जिले में एसडीपीओ अजित कुमार बिमल विगत तीन सालों से पदस्थापित थे।जिन्हें विभाग ने राँची ट्रांसफर कर दिया है।एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने कहा कि सरकारी नौकरी में तबादला होना एक अपरिहार्य प्रक्रिया है जिसका पालन किया जाता है।उन्होंने आगे कहा कि पाकुड़ का अनुभव बेहतरीन रहा,उन्होने पाकुड़ वासियों के मिलनसार स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि वे यहाँ से ढेर सारी सुखद यादें लेकर जा रहे हैं। कहा कि पाकुड़ और यहां के लोगों को वह जीवन भर याद रखेंगे। क्योंकि लंबे कार्यकाल के दौरान अच्छे बुरे अनुभव के बीच यहां के लोगों ने जो प्यार और मान सम्मान दिया उसे भूलना उसके लिए नहीं नामुमकिन है। पुलिस पदाधिकारी व लोगों ने एसडीपीओ को फूल माला पहनाते हुए शॉल और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। पुलिस पदाधिकारी ने कभी अलविदा ना कहना गाना को दोहराएं।उक्त विदाई समारोह में पुलिस निरीक्षक उमाकांत पंडित, एसआई संतोष राय,थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज,अभिषेक राय,सुनील कुमार रवि,सत्येन्द्र यादव, टिंकू रजक,आनंद पंडित,अरुणिमा बागे,महिला थाना प्रभारी ॠतु कुमारी,एसआई प्रीति,धनुषधारी रवि, पूर्व थाना प्रभारी मिंटू भारती , आशीष कुमार,एसआई राजेश कुमार,अमरजीत कुमार के अलावा पुलिस बल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments