Homeअमड़ापाड़ाहैपी चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने बीडीओ के सम्मान में आयोजित किया विदाई...
Maqsood Alam
(News Head)

हैपी चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने बीडीओ के सम्मान में आयोजित किया विदाई समारोह

शिक्षार्थियों के बीच बीडीओ बने शिक्षक

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

अमड़ापाड़ा। स्थानीय हैपी चाइल्ड पब्लिक स्कूल प्रबंधन सहित छात्र-छात्राओं ने बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। उन्हें स्कूल के प्रधान शिक्षक रविन्द्र पाल सहित अन्य शिक्षकों ने शॉल और उपहार भेट कर सम्मानित किया। शुक्रवार को देर शाम आयोजित सादे समारोह में अमड़ापाड़ा में उनके बेहतरीन ढाई वर्ष के कार्यकाल को सराहा गया। सबों ने उनके स्वस्थ समृद्ध और प्रगतिशील जीवन की कामना किया। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे । उल्लेखनीय है कि बीडीओ श्री द्विवेदी का स्थानांतरण साहेबगंज जिले के पतना प्रखंड कर दिया गया है। जल्द ही स्थानांतरित ब्लॉक में उनके योगदान कर लेने की संभावना है।

बच्चों को सफलता के बताए टिप्स

बीडीओ ने आयोजित इस समारोह में बच्चों के विभिन्न सवालों का जवाब दिया। उन्हें पढ़ने में निरंतरता बनाए रखने की सलाह दिया। कहा : आप जिज्ञाषु बनें और प्रश्न पूछें । बताया कि जो छात्र अपने संदेह को खत्म करने के लिए शिक्षक से सवाल करते हैं वो जीवन में सफल होते हैं। बच्चों के बीच अपने अतीत के शिक्षक जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि छात्र जीवन में किसी भी छात्र को सबों के प्रति शिष्ट और सभ्य बनना चाहिए। चुनिंदा और कम दोस्त बनाना चाहिए। किसी को शत्रु नहीं बनाना चाहिए। बताया कि गुरु के मार्गदर्शन के साथ – साथ छात्रों को सेल्फ लर्निंग (स्वाध्याय) पर बल देना चाहिए। स्वयं से अध्ययन मस्तिष्क को विस्तार देता है। यह भी बताया कि छात्र समय के महत्व को समझें। समय के साथ चलना सफलता की राह को प्रशस्त करता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग निवास करता है। इस प्रकार बच्चों को स्वस्थ रहने के गुर भी बताए। स्कूल प्रबंधन को शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण सुझाव उन्होंने दिया। अंत में उन्होंने बच्चों सहित स्कूल के बेहतर भविष्य की शुभकामना स्कूल प्रबंधन को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments