लिट्टीपाड़ा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीडीओ श्रीमान मरांडी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा के द्वारा फाइलेरिया रोधी दवा खाकर किया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खानी है। गर्भवती महिलाओं को छोड़कर अन्य सभी महिलाओं को भी दवा खाया जाना है। दवा खाने से लोगों को कोई समस्या नहीं हैं और ना ही कोई साइड-इफेक्ट होगा। दवा पूरी तरह सेफ है। डॉ. मुकेश बेसरा ने कहा कि सभी लोगों को डीईसी व एल्बेंडाजोल आशा या आंगनवाड़ी सेविकाओं के सामने ही खाना है। एल्बेंडाजोल की दवा चबाकर खाना हैं। इसको लेकर प्रखंड में 204 बूथ बनाया गया है। प्रखंड के सभी बूथों में 5400 लोगों को दवा खिलाया गया। साथ ही छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक स्वास्थ कर्मी एवं आशा कर्मी द्वारा घर-घर भ्रमण कर दवा का खुराक खिलाएंगे। मौके पर एमटीएस बिक्की रजक सहित अन्य उपस्थित थे।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)
फाइलेरिया उन्मूलन को ले खिलाई गई दवा
RELATED ARTICLES