हिरणपुर। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू एवं मलेरिया उन्मूलन पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डॉ.सुनील कुमार सिंह ने कहा कि 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को भी फाइलेरिया की दवा खिलाना है।जो व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है, उसे यह दवा नहीं देना है। जबकि कोई भी व्यक्ति का पहले से अगर शरीर में फाइलेरिया का कीटाणु होगा, तो दवा खाने से थोड़ा सा साइड इफेक्ट हो सकता है। जैसे कि उल्टी होना, जिसे ओआरएस का घोल पिलाने से ठीक हो जाता है। साथ ही साथ उसका फाइलेरिया का कीटाणु भी मर जाता है। यह कार्यक्रम 10 से 25 फरवरी तक चलेगा। इसमें सभी घरों में जाकर आंगनबाड़ी की सेविका सहियाओं के द्वारा दवा का सेवन कराया जाएगा।
विज्ञापन
